Powered by Blogger.

Thursday, 15 May 2014

देश में एक ही लहर ‘मोदी फॉर पीएम’

पीएम इन वेटिंग और गुजरात के मुख्या मंत्री नरेंद्र मोदी कि बढ़ती हुई लोकप्रियता से हर कोई वाकिफ  है! आने वाले लोक सभा के चुनाओ से पहले बीजेपी द्वारा देश के अलग अलग जगहों पर मोदी के लिए रैलियां आयोजित कि जा रही हैं ! इसे कांग्रेस सरकार के काम कि कमी कहा जाये या मोदी द्वारा किये गए गुजरात में काम का परिणाम | जो भी हो मोदी लहर आज पूरे देश में फैली हुई है, जिस तरह लोग मोदी जी के रैलियों में जमा होकर बीजेपी पार्टी और नरेंद्र मोदी को समर्थन दे रहे हैं उससे तो यही लगता है कि 2014 का साल बीजेपी और मोदी के ही नाम होगा ! हमारे सामने एसे कई उदाहरण है जिससे हमें पता चलता है कि मोदी ही देश के प्रधान मंत्री पद के लिए सबसे कुशल उम्मीदवार हैं !
मोदी जी के समर्थन के कई कारण –
नरेंद्र मोदी एक एसे व्यक्तिव पुरुष हैं जो देश के लिए कुछ करना चाहते हैं और यही वजह है कि मोदी जी को लोग अगला प्रधान मंत्री देखना चाहते हैं ! हहंरेपस एसे कई कारण हैं जो मोदी जी का व्यक्तिव उजागर करते हैं जैसे –
  • सोच जो मानती है की विकास हर दर्द की दवा है
  • आतंकवाद के खिलाफ लाल आँख का रवैय्या
  • देश के लिए अंगत जीवन का बलिदान
  • शुरू से योगविद्या में रूचि रखने वाले
  • मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ
  • कला के चाहक, कलाकारों की चाहत
  • धर्मग्रन्थ – भारत का संविधान
  • गण तंत्र में विश्वास – घर तंत्र से परेज़
  • सोच जो मानती है की विकास हर दर्द की दवा है
  • आतंकवाद के खिलाफ लाल आँख का रवैय्या
  • देश के लिए अंगत जीवन का बलिदान
  • हर उत्सव श्रद्धा से मनाने वाले
  • शुरू से योगविद्या में रूचि रखने वाले
  • मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ
  • कला के चाहक, कलाकारों की चाहत
  • धर्मग्रन्थ – भारत का संविधान
  • गण तंत्र में विश्वास – घर तंत्र से परेज़
  • फौलादी व्यक्तित्व
  • हमेशा हर जगह उत्सुक
  • खेल प्रिय
  • स्वाभिमानी

No comments :

Post a Comment

Copyright 2011 All Rights Reserved / Privacy Policy / Sitemap / Contact Us

Template by / Blogger Tricks / Powered by / Blogger